मुंबई। श्रीलंका में 20 अगस्त से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। इसमें युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है जबकि मनीष पांडे की टीम में वापसी हुई है। युवराज सिंह ने बीते 6 वनडे मैचों में 109 रन बनाए थे। संभवत: इसी कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। केएल राहुल की वापसी हुई है। उन्होंने जनवरी के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदाव जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।मुंबई के पेसर शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। पहला मैच 20 अगस्त, दूसरा 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा। टी 20 मैच 6 सितंबर को होगा।
Comments (0 posted)
Post your comment