कराची। नौ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज ने भी नवंबर में लाहौर में टी-20 मैचों में खेलने पर सहमति दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के सितंबर के बाद दौरे की पुष्टि की है। इसके अलावा लाहौर में विश्व एकादश टीम के खिलाफ टी-20 मैच की सीरीज भी होगी।पीसीबी द्वारा जारी बयान के अनुसार वेस्टइंडीज टीम नवंबर अंत में लाहौर में पाकिस्तान के साथ टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को 9 साल बाद देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि उम्मीद है कि हम अगले दो से तीन दिन में पूर्ण विश्व एकादश टीम की घोषणा कर सकेंगे। सरकार ने वादा किया है कि विश्व एकादश टीम के एक हफ्ते लंबे दौरे के लिये उस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी जो किसी राष्ट्राध्यक्ष को मुहैया कराई जाती है। 15 सदस्यीय टीम में टेस्ट खेलने वाले देशों के सभी शीर्ष खिलाड़ी मौजूद होंगे। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की प्रक्रिया धीमी रही है। ाीलंका बोर्ड को मनाना काफी मुश्किल काम था लेकिन उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार करके काफी साहस दिखाया। कोई भी विदेशी टीम मौजूदा स्थिति में लाहौर के बाहर मैच खेलने की इच्छुक नहीं थी। हम अगले साल की शुरूआत में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मैचों के आयोजन की कोशिश करेंगे ताकि हम टीम को लाहौर के अलावा अन्य स्थानों पर खेलने के लिए राजी कर सकें।
Comments (0 posted)
Post your comment