अर्जुन पुरस्कार लेने नहींआ पाएंगे पुजारा

मुंबई। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज खेल दिवस के दिन अर्जुन पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं। पुजारा उन 17 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2017 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है।सोशल मीडिया पर जारी बयान में पुजारा ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए आभारी हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं लेकिन इंग्लैंड में नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रति अपने कॉन्ट्रेक्ट के कारण व्यक्तिगत तौर पर यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। मैं जो कुछ हूं वह खेल के प्रति अपने समर्पण की बदौलत हूं। पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मानजनक होता लेकिन क्रिकेट खेलने का यह मौका भी मैं गंवा नहीं सकता।