नई दिल्ली। शिक्षक दिवस पर अपने कोच पुलेला गोपीचंद के प्रति आभार जताने हेतु भारतीय बेडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु फिल्म निर्माता बन गई हैं। पांच सितम्बर को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी क्रम में ओलिंपिक की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रैंड गेटोरेड के साथ मिलकर ‘आई हेट माई टीचर’ नाम की फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में सिंधु के कॅरियर के सफर और कोच गोपीचंद के साथ उनके तालमेल को दर्शाया गया है। गेटोरेड की ब्रैंड एम्बेसेडर सिंधु ने कहा कि कोच गोपीचंद ने मेरे लिए अथक प्रयास किया है और मेरे लिए उनकी आंखों में बड़े सपने थे। वह मेरा विश्वास हैं। मैं कोच की ओर से मेरे कॅरियर के लिए दिए गए योगदान की ऋणी हूं। सिंधु ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर वह अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने कोच को समर्पित करती हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माण के पीछे का विचार प्रशिक्षकों, शिक्षकों, कोचों और उनके शिष्यों के बीच नफरत और प्रेम के रिश्ते को दर्शाना है।
Comments (0 posted)
Post your comment