इंदौर। महालक्ष्मी नगर स्थित पायोनियर कॉन्वेंट में सीबीएसई वेस्ट झोन राईफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह म.प्र. ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल धूपर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि थे सीबीएसई आॅब्जर्वर सचिन शाल्के, राईफल शूटिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डी.के. शुक्ला, राईफल शूटिंग एसोसिएशन मप्र के सचिव राकेश गुप्ता तथा राईफल शूटिंग एसोसिएशन के जिला सचिव विवेक जैन। इस अवसर पर मार्च पास्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान और गुजरात के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री अनिल धूपर का शॉल श्रीफल से सम्मान भी किया गया। पायोनियर संस्थान की डायरेक्टर डॉ. मोना तंवर ने स्वागत भाषण दिया। श्री धूपर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित किस प्रकार रहा जाए यह बताया। अतिथि स्वागत पायोनियर कॉन्वेंट की प्राचार्या पूनम ठाकुर ने किया। संचालन नेहा कुशवाह ने किया। दोपहर बाद खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस सेशन में भाग लिया।
Comments (0 posted)
Post your comment