पोत्रो ने पांच बार के चैंपियन फेडरर को पराजित किया

न्यूयॉर्क। यूएस ओपन में रोडर फेडरर और राफेल नडाल के बीच सेमीफाइनल का सपना देख रहे टेनिस प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 5 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को बाहर कर दिया है। पोत्रो ने फेडरर ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी है। डेल पोत्रो ने इससे पहले वर्ष 2009 में यूएस ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर एक मात्र ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट जीता था। इस बार उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टूर्नमेंट के छठी वरीय डोमिनिक थीयेम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6 (7-1), 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी तरफ तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी।