न्यूयॉर्क। यूएस ओपन में रोडर फेडरर और राफेल नडाल के बीच सेमीफाइनल का सपना देख रहे टेनिस प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 5 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को बाहर कर दिया है। पोत्रो ने फेडरर ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी है। डेल पोत्रो ने इससे पहले वर्ष 2009 में यूएस ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर एक मात्र ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट जीता था। इस बार उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टूर्नमेंट के छठी वरीय डोमिनिक थीयेम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6 (7-1), 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी तरफ तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment