कोलकाता। कोलंबिया के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी कार्लोस वाल्डेरामा का कहना है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी से भारत को फुटबॉल के विकास में मदद मिलेगी। वे अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो मैराडोना के साथ 'मैच फॉर यूनिटी' के प्रचार के लिए भारत आए हैं। 'मैच फॉर यूनिटी' का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी हिस्सा लेंगे। कोलंबिया के पूर्व कप्तान वाल्डेरामा ने देश के लिए 1990, 1994 और 1998 में हुए फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि कोलंबिया की टीम काफी अच्छी है। वह भारत आएंगे और इस सुंदर देश को देखेंगे जहां फुटबॉल के लिए काफी जुनून है। वाल्डेरामा ने युवा खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे खेल का लुत्फ उठाएं। बच्चों को खेल का आनंद लेना चाहिए। उन पर कोई चीज थोपनी नहीं चाहिए। यह उनके साथ स्वाभाविक रूप से आता है।
Comments (0 posted)
Post your comment