नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग के बाद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है। लक्ष्मण का कहना है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए धोनी का विकल्प तलाशा जाए। यह बहस तब शुरू हुई थी जब धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 में 26 रन सिर्फ 5 बॉल में बनाए थे लेकिन उसके बाद 32 बॉल में वे सिर्फ 23 रन ही बना सके। इस कारण से धोनी को हटाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि धोनी वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन समय आ गया है कि सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी और को निखारा जाए। उन्होंने कहा कि धोनी ने दूसरे टी-20 मैच में 37 गेंदों में 132 के स्ट्राइक रेट पर 49 रन की पारी खेली थी जिसे खराब प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता। लेकिन पिछले एक साल में उनका स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहना चिंता की बात है। इस बयान के बाद अब यह देखना रोचक होगा कि कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री अगले मैच में धोनी को कौन से क्रम पर खिलाते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में कहा था कि धोनी को टी-20 टीम में अपनी भूमिका समझनी होगी। उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरू में ही तेजी से रन बनाने होंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment