इंदौर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया ने सोमवार को इंदौर टेनिस क्लब परिसर में आईटीएफ 15 हजार अमेरिकी डॉलर टेनिस चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में भारत, बेस्निया, रूस, मांटेनेग्रो, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, थाईलैंड, आॅस्ट्रेलिया, हांगकांग और चाइनीज ताइपे आदि देश भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 2 दिसम्बर तक चलेगी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा गांव से लेकर शहर तक खेलकूद को बढ़ावा दिया जाएगा। शहरों से ज्यादा प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिससे खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश की खेल राजधानी भी है। यहाँ पर खेलकूद का अच्छा वातावरण है। यहाँ सभी मूलभूत सुविधाएँ, मैदान और प्रशिक्षक मौजूद हैं।मप्र टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर ने कहा कि इंदौर जिले ने पिछले 50 साल में सैकड़ों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। क्रिकेट और टेनिस खेल के लिए इस शहर में विशेष वातावरण है। इस शहर के खिलाड़ी बहुत ही अनुशासित, प्रतिभाशाली और परिश्रमी हैं।इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, नरेन्द्र सिंह झाबुआ, प्रो. अशोक कुमठ, शीतल अय्यर, सुनील गुप्ता, जिला खेलकूद अधिकारी जोसेफ वत्सला और खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थे।
Comments (0 posted)
Post your comment