नई दिल्ली। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संतोष रांगनेकर को धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएफओ के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और बीसीसीआई से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने अनिरुद्ध चौधरी को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है। कोषाध्यक्ष की ओर से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत बाली ने कोर्ट के समक्ष आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोषाध्यक्ष ने कभी सीएफओ को धमकी नहीं दी। न्याय मित्र के रूप में बैंच की सहायता कर रहे वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय को सीएफओ का ईमेल मिला था। जिसमें आरोप लगाया गया है कि चौधरी ने तीन मौकों पर उन्हें धमकी दी। मामले की अगली सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।
Comments (0 posted)
Post your comment