तिरुवनंतपुरम। भारतीय फुटबॉलर सीके विनीत को केरल सरकार ने नौकरी दी है। कम उपस्थिति के कारण केंद्र सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। उन्हें खेल कोटे के तहत केरल के सचिवालय के प्रशासनिक विभाग में सहायक के तौर पर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। पूर्व में विनीत केंद्र सरकार के प्रमुख लेखाकार आॅफिस में आॅडिटर थे। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कम उपस्थिति के कारण 7 मई 2016 को उनकी सेवाएं समाप्त कर दी थीं। सीएम पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार से विनीत को दोबारा इसी पद पर नियुक्त करने का आग्रह किया था क्योंकि ट्रेनिंग और मैचों के लिए उन्हें लंबी छुट्टी लेनी पड़ी थी लेकिन केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय ने सीएम की अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया। अंतत: केरल सरकार ने ही विनीत को नौकरी देने का निर्णय लिया।
Comments (0 posted)
Post your comment