नई दिल्ली। फिरोज शाह कोटला के मैदान में मास्क पहनकर उतरी श्रीलंका टीम की तस्वीर दुनियाभर में चर्चा में है। इन तस्वीरों से भारत में वायु प्रदूषण के गंभीर हालात का पता चल रहा है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई टीम मास्क पहनकर मैदान पर उतरी हो और प्रदूषण की वजह से खेल में बाधा पड़ी हो।
भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है। प्रदूषण के कारण दोनों टीमों की हालत खराब है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर तबियत खराब हो गई थी। श्रीलंका के टीम के मैनेजर असांका गुरुसिम्हा के अनुसार दोनों टीमों ने अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में आॅक्सीजन सिलेंडर रखवाए हैं। डॉक्टरों ने इसकी सलाह दी थी। उन्होंने मांग की है कि अब भारत में खेलते वक्त सिर्फ लाइट मीटर नहीं बल्कि एयर क्वॉलिटी मीटर का उपयोग भी अनिवार्य किया जाए। लाइट मीटर से यह पता किया जाता है कि खेल के लिए पर्याप्त रोशनी है या नहीं, उसी तरह एयर क्वॉलिटी मीटर से यह जानकारी मिलेगी कि हवा की गुणवत्ता खेल को जारी रखने के लिए ठीक है या नहीं। नरसिम्हा स्वयं टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मैच रेफरी तक यह मांग पहुंचा दी है। आईसीसी के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment