संभागस्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता

इंदौर। युवा अभियान के तहत इंदौर में बुधवार से संभागस्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का प्रारंभ हुई। डीआईजी हरिनारायण मिश्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मप्र ओलिम्पिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, मप्र कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष घनश्याम चौधरी, जिला खेल अधिकारी झाबुआ-आलीराजपुर जलज चतुर्वेदी,  धार के जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर, बड़वानी के रुपसिंह कलेश व बुरहानपुर के खेल अधिकारी आरजी बांगरिया, ब्रदर्स क्लब के संचालक लक्ष्मण परदेशी, जिला कराते संघ के सचिव विनय यादव अतिथि थे। जिला खेल अधिकारी इंदौर जोसेफ बक्सला ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में संभाग के सभी जिलों के एथेलेटिक्स, कराते, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि के 850 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। संभागस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।