मुंबई। बीसीसीआई ने वनडे टीम का एलान कर दिया है। टीम में मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। पूरी टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), धवन, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाई चहल, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। शुरूआत 1 फरवरी से होगी। पहला मैच डर्बन में होगा। दूसरा 4 फरवरी को सेंचूरियन में, तीसरा वनडे 7 फरवरी को केप टाउन, चौथा वनडे 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग, पांचवां 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ और छठा वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
Comments (0 posted)
Post your comment