नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ खेलों के ट्रायल्स का पहला दिन विवादों में घिर गया। पहलवान सुशील कुमार और प्रवीण राणा के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को जम कर पीटा और दांतों से काटा भी। भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रिजभूषण सिंह सरन इस दौरान के. डी. जाधव स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने भी पूरा नजारा देखा। सुशील तीन साल बाद इंटरनेशनल लेवल पर वापसी के लिए ट्रायल में उतरे थे। उन्होंने अपने सभी बाउट जीते। प्रवीण राणा, सुशील कुमार से सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए। प्रवीण और उनके समर्थकों ने सुशील के समर्थकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवीण, उनके बड़े भाई और उनके समर्थकों की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने सुशील के खिलाफ मैदान में उतरने का साहस दिखाया। उधर सुशील ने भी राणा पर अपनी बाउट के दौरान उन्हें पीटने का आरोप लगाया। सुशील ने अपनी बाउट जीतने के बाद मीडिया से कहा कि प्रवीण ने मुझे पीटा, यह उसकी रणनीति हो सकती है, ताकि मैं अच्छा प्रदर्शन न कर पाऊं। यह सब खेल का हिस्सा है।
Comments (0 posted)
Post your comment