24 साल तक अपने बल्ले से क्रिकेट की दुनिया को सम्मोहित करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके बनाए अनगिनत रिकॉर्ड उन्हें हर दिन क्रिकेट की दुनिया में चर्चा में बनाए रखते हैं। एक और खास बात है जो उन्हें लगातार खबरों में बनाए रखती है। वह हैं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर। सचिन की तरह अर्जुन भी क्रिकेट खेलते हैं और आए दिन अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खिया बटोरते हैं। हालांकि अर्जुन सचिन की तरह बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी करते हैं। वह बल्ले से भी कई बार कमाल करते हैं। अभी हाल में अर्जुन तब चर्चा में आए, जब उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में एक टूनार्मेंट में 24 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने मैच में 4 विकेट भी झटके। खबरों की दुनिया में आए दिन अर्जुन की तुलना सचिन तेंदुलकर के साथ की जाती है। इस बारे में जब सचिन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को पूरी स्वतंत्रता दी है, ताकि वह अपनी मर्जी से अपनी पसंद चुन सके।
सचिन ने कहा, मैं चाहूंगा अर्जुन अपने गेम पर फोकस करे। मीडिया प्रेशर की चिंता उसे नहीं होनी चाहिए। ये सब चीजें होंगी, लेकिन उसे अपने गेम और पेशन पर ही फोकस होना चाहिए। मैं चाहूंगा जो चीज मैंने अपने पिता से सीखी है, चाहे जो हो, आप अपने गेम पर फोकस रखें। ये सब चीजें तो होती ही रहेंगी। टीम इंडिया के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा, किसी टीम की किसी टीम से तुलना सही नहीं है। क्योंकि जैसे ही आप ऐसा करते हैं, आप किसी को कम आंकने लगते हैं। यह सही नहीं है।