सेंचुरियन। टीम इंडिया के मिस्टर कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा नहीं आता और वे विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को शांत रखते हुए खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को मैच के दौरान उन्हें गुस्से में देखा गया। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे 20-20 मैच के दौरान धोनी को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने दूसरे छोर पर मौजूद मनीष पांडे को जोर से डांटा। दरअसल भारतीय पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने सिंगल लिया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने के बाद पांडे इधर-उधर देख रहे थे, तभी धोनी ने गुस्से में चीखते हुए कहा- इधर देख ले, उधर क्या देख रहा है। उस समय धोनी 35 रन पर खेल रहे थे और वे दो रन लेना चाहते थे लेकिन मनीष पांडे दूसरे छोर पर जाकर रुक गए और इधर-उधर देखने लगे। इसके बाद धोनी का गुस्सा गेंदबाज पर भी निकला और उन्होंने आखिरी ओवर की बची हुई पांच गेंदों पर 6, 4, 4, 2 और 1 रन बना डाला।
धोनी के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। हालांकि धोनी और मनीष पांडे के बीच पांचवें विकेट के लिए नॉटआउट 98 रनों की साझेदारी बेकार गई क्योंकि भारत ने मैच 6 विकेट से गंवा दिया।