मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयर डेविल्स मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद पर नजर रखे हुए है। शीर्ष अधिकारी इस मामले में जल्द ही बीसीसीआई अधिकारियों से मिल सकते हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाया है। बीसीसीआई पहले ही उनका केंद्रीय अनुबंध रोक चुका है क्योंकि पुलिस घरेलू हिंसा के आरोपों की अपनी जांच जल्द शुरू कर सकती है।
डेयर डेविल्स बीसीसीआई से कानूनी सलाह का इंतजार कर रही है कि उसे बंगाल के इस तेज गेंदबाज को शिविर में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं। शिविर इस माह के अंत में शुरू होगा। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि डेयर डेविल्स प्रबंधन इस मामले में एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है। आईपीएल में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का त्रिस्तरीय अनुबंध होता है जिसमें बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी शामिल होता है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य पर विभिन्न गैर जमानती और जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रकरण गैर जमानती धारा 307, 498-ए और 376 के तहत दर्ज किया गया है। शमी ने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में दावा किया कि आरोप झूठे हैं और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।