दुबई। एशिया कप खिताब के लिए दुबई में आज शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा। भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर छठा एशिया कप खिताब जीता था। बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
भारत ने वर्ष-1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप जीता है। बांग्लादेश पहली बार 2012 में फाइनल में पहुंचा था और पाकिस्तान से पराजित हो गया था।
टीमें :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।
बांग्लादेश - मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेंहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल।