नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों को 20-20 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की लोकपाल कमेटी ने यह आदेश दिया है। यह राशि चार सप्ताह में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लोकपाल कमेटी ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के खिलाफ यह कार्रवाई की। एक टीवी शो पर महिलाओं के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में यह आदेश दिया गया। जिसमें कहा गया है कि दोनों खिलाड़ी 1-1 लाख रुपए पैरा मिलिट्री फोर्स के 10 शहीद कॉन्स्टेबल्स की फैमिली को देंगे और इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए भी देनी पड़ेगी। यह राशि चार सप्ताह में जमा नहीं कराई जाने पर बीसीसीआई उनकी मैच फीस में से यह राशि काट सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कॉफी विद करण चैट शो के जनवरी में प्रसारित एक एपिसोड में दोनों खिलाड़ियों ने ऐसी टिप्पणी की थी जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हुई थी। इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ियों को आॅस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत बुला लिया गया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने नए न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया था। प्रतिबंध हटने के बाद दोनों खिलाड़ी वर्तमान में जारी आईपीएल में खेल रहे हैं। इसके बाद होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी दोनों को शामिल किया गया है।