लंदन। क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स के 11 मैदानों पर 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान (16 जून) और इंग्लैंड-आॅस्ट्रेलिया (25 जून) को होगा। भारत-पाक के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला होगा। भारत-पाक मैच की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 हजार की दर्शक क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में मैच देखने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को 4 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं जबकि मैच के टिकट 13 और 14 मई को मात्र 48 घंटे में बिक गए। इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के टिकट भी बिक चुके हैं। पिछले वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के टिकट 12 मिनट में बिक गए थे लेकिन इस बार ज्यादा समय लगा। आॅस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच के टिकट के लिए भी ढाई लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे। भारत-पाक के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं। इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है। इनमें से 5 मैचों में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। सिर्फ एक ही बार उसने रन चेज किया था। पिछली बार 2015 में दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब भारत 76 रन से जीता था। आॅस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए। इनमें आॅस्ट्रेलियाई टीम 5 में विजेता बनी। वहीं, इंग्लैंड को 2 मुकाबलों में जीत मिली। पिछली जीत 1992 में मिली थी।