नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पैराशूट रेजीमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिंग की मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने इस आशय का आग्रह सेना प्रमुख से किया था। अब धोनी दो महीने पैराशूट रेजीमेंट के साथ ट्रेनिंग करेंगे। इस दौरान कुछ समय वे जम्मू एवं कश्मीर में भी रहेंगे। हालांकि धोनी सेना के किसी सक्रिय अभियान का हिस्सा नहीं होंगे।
धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी अनुप्लब्धता बता कर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का काम फिलहाल आसान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि उनकी भविष्य की योजनाओं में भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में अब ऋषभ पंत हैं। 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज दौरे के बाद जब चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत में होने वाले तीन टी-20 मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे तब धोनी का मुद्दा एक बार फिर सामने होगा। अगले साल टी-20 विश्व कप होना है।