Rashtriya Pioneer Pride: सीबीएसई एग्जाम - पेपर्स के पैटर्न में बदलाव सीबीएसई एग्जाम - पेपर्स के पैटर्न में बदलाव ================================================================================ Dilip Thakur on 13/02/2019 11:39:00 15 फरवरी से शुरू होगी एग्जाम नई दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। पिछले वर्षों की तुलना में एग्जाम दो सप्ताह पहले शुरू होने से बच्चों को कम समय मिल रहा है। सीबीएसई ने पेपर्स के पैटर्न में इस बार बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से स्टूडेंट्स को कुछ राहत मिलेगी। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इस बार आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की संख्या ज्यादा रहेगी। प्रश्नों के विकल्प भी बढ़ाए गए हैं। हर बार करीब 10 प्रतिशत प्रश्न आॅब्जेक्टिव टाइप होते हैं लेकिन इस बार यह प्रतिशत 25 रहेगा। किसी प्रश्न को लेकर यदि कोई परीक्षार्थी कॉन्फिडेंट नहीं है तो उसके पास लगभग 33 प्रतिशत प्रश्न विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेंगे। पेपर कई सब सेक्शन में बंटा होगा आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न एक सेक्शन में रखे जाएंगे। अधिक अंकों वाले सवाल दूसरे सेक्शन में होंगे। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार 10 बजे के बाद एग्जाम सेंटर्स में स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी। आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने परीक्षाओं के लिए 4 नए परिवर्तन किए हैं। सभी स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म में ही प्रवेश दिया जाएगा। सुबह साढ़े 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी। प्रवेश पत्र पर प्रिंसिपल और अभिभावकों की साइन जरूरी होगी। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ केवल पेन, प्रवेश पत्र और पारदर्शी बैग ही लेकर जा सकेंगे। डायबिटीज के रोगियों को स्नैक्स ले जाने की अनुमति रहेगी।