Rashtriya Pioneer Pride: नकल पकड़े जाने के डर से लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ी नकल पकड़े जाने के डर से लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ी ================================================================================ Anurag Tagde on 09/02/2018 14:25:00 'शिक्षा माफिया' ने इन बोर्ड की परीक्षाओं को बुरी तरह से अपने चंगुल में जकड़ रखा है यूपी सरकार ने नकलचियों पर सख़्ती के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दो दिनों में ही दसवीं और बारहवीं के पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा आधे में ही छोड़ दी है। इस साल यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए सख़्त कदम उठाए हैं, जिसके खौफ में लाखों छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। यूपी सरकार का कहना है कि वो किसी भी हालत में नकल की इजाजत नहीं देगी और जो मेधावी छात्र हैं उनका हक किसी और को लेने नहीं देगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में बोर्ड परीक्षाएं नकल को लेकर हमेशा से ही बदनाम रही हैं। कई बार कैमरे का सामने अभिभावकों को हो अपने बच्चों को नकल कराते हुए देखा गया है। 'शिक्षा माफिया' ने इन बोर्ड की परीक्षाओं को बुरी तरह से अपने चंगुल में जकड़ रखा है। इस बार योगी सरकार ने नकल रोकने के लिए सीसीटीवी तक का इंतजाम कर रखा है। इतनी सख्ती का ही असर है इस बार अभी तक लाखों छात्र परीक्षा ही देने नहीं आए तो वहीं कई जगहों पर अध्यापकों पर भी कार्रवाई की खबर है।