Rashtriya Pioneer Pride: जेईई एडवांस में ज्यादा छात्र शामिल हो सकेंगे जेईई एडवांस में ज्यादा छात्र शामिल हो सकेंगे ================================================================================ prashant on 09/10/2017 11:14:00 जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। 2018 में 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे। इसमें सभी कैटगरी के छात्र शामिल हैं। नई दिल्ली। आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। 2018 में 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे। इसमें सभी कैटगरी के छात्र शामिल हैं। इस वर्ष अर्थात 2017 में इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सीमा 2 लाख 20 हजार थी। अगले साल 4 हजार ज्यादा छात्र परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा 20 मई-2018 को होगी। परीक्षा पूरी तरह से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा।