Rashtriya Pioneer Pride: जिसे परीक्षा में अनुपस्थित बताया वह तो यूनिवर्सिटी टॉपर निकला जिसे परीक्षा में अनुपस्थित बताया वह तो यूनिवर्सिटी टॉपर निकला ================================================================================ prashant on 23/10/2017 11:27:00 मुंबई यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय लॉ कॉलेज के जिस छात्र को अंतिम और छठवें सेमेस्टर के सभी विषयों में अनुपस्थित बताया गया था वह मुंबई यूनिवर्सिटी का टॉपर निकला। यूनिवर्सिटी को 3700 उत्तपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं। अब यह तय किया गया है कि अन्य विषयों के अंकों के आधार पर लापता उत्तपुस्तिका से संबंधित सब्जेक्ट में औसत अंक दिए जाएंगे। मुंबई। मुंबई यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय लॉ कॉलेज के जिस छात्र को अंतिम और छठे सेमेस्टर के सभी विषयों में अनुपस्थित बताया गया था वह यूनिवर्सिटी का टॉपर निकला। पार्श्व भंकरिया नामक इस छात्र की कॉपियों की जांच होने के बाद उसे 71.75 प्रतिशत अंक मिले हैं। पिछले सेमेस्टर में 65 फीसदी अंक पाने वाले पार्श्व को इस बार यूनिवर्सिटी ने सभी विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित बता दिया था। कुछ छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं लापता होने के बाद यूनिवर्सिटी ने उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित बता दिया। पाशर््व को भी इसी आधार पर अनुपस्थित बताया गया था। उसने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी और सबूत दिए थे कि उसने पूरी परीक्षा दी है। वह किसी भी पेपर में अनुपस्थित नहीं रहा। इस आपत्ति के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी सक्रिय हुए और पार्श्व की उत्तरपुस्तिकाएं ढूंढ कर उनका मूल्यांकन कराने के बाद नई मार्कशीट भेजी। उसे दिवाली से एक दिन पहले मार्कशीट मिली जिसमें जिससे पता चला कि वह टॉपर है। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी को 3700 उत्तपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं। अब यह तय किया गया है कि अन्य विषयों के अंकों के आधार पर लापता उत्तपुस्तिका से संबंधित सब्जेक्ट में औसत अंक दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा जुलाई में रिजल्ट की तिथि घोषित करने बाद भी अब तक सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है। यूनिवर्सिटी को कुल 477 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने हैं लेकिन इस साल आॅनलाइन मूल्याकंन की वजह से रिजल्ट आने में देरी हो रही है। इस वजह से यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली की जमकर आलोचना हो रही है और कुलपति से इस्तीफा तक मांगा जा रहा है।