Rashtriya Pioneer Pride: वकीलों का विरोध जारी आज भी रहेगी हड़ताल वकीलों का विरोध जारी आज भी रहेगी हड़ताल ================================================================================ prashant on 09/08/2017 10:49:00 भाड़ा नियंत्रण कोर्ट स्थानांतरित करने का विरोध इंदौर। भाड़ा नियंत्रण कोर्ट (रेंट कंट्रोल कोर्ट) को जिला कोर्ट परिसर से अचानक कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट करने के विरोध में वकीलों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है। वकीलों ने यह भी कहा है कि यदि गुरुवार तक मांग नहीं मानी गई तो कोर्ट परिसर की तालाबंदी की जा सकती है। भाड़ा नियंत्रण कोर्ट कई वर्षों से जिला कोर्ट परिसर में लग रही थी। हाल ही में अचानक इसे यहां से हटा कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। वकीलों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि अब वकीलों को दिन में कई बार कलेक्टर कार्यालय तक आना-जाना पड़ेगा। वे जिला कोर्ट परिसर में विभिन्न कोर्ट में सुनवाई में मौजूद रहेंगे या भाड़ा नियंत्रण कोर्ट में सुनवाई के लिए जाएंगे। इस कारण कार्य प्रभावित होगा और पक्षकार भी परेशान होंगे। शनिवार को भी वकीलों ने इस निर्णय के विरोध में काम नहीं किया था। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडे के अनुसार आज सुबह जिला कोर्ट परिसर में संघ की साधारण सभा हुई। जिसमें काम बंद आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को पुन: साधारण सभा होगी जिसमें आंदोलन के अगले चरण के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अध्यक्ष पांडे ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक वकीलों की मांगें नहीं मानी गईं तो कोर्ट परिसर की तालाबंदी की जा सकती है। जिला कोर्ट के मुख्य द्वार पर धरना देकर जज और कोर्ट स्टाफ के अलावा अन्य किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।