Rashtriya Pioneer Pride: चीन के बयान को भारत ने झूठ बताया चीन के बयान को भारत ने झूठ बताया ================================================================================ prashant on 03/08/2017 12:58:00  भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के 300-300 सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं। दोनों सेनाओं के बीच 120 मीटर की दूरी है लेकिन तनाव की स्थिति नहीं है। नई दिल्ली। भारत-चीन और भूटान की सीमा पर स्थित डोकलाम में भारत द्वारा सैनिकों की संख्या घटाने के चीन के दावे को भारत ने झूठा करार दिया है। भारत ने कहा है कि सैनिकों की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है। अब भी पुरानी स्थिति कायम है।चीन ने कल जारी 15 पेज के बयान में कहा था कि डोकलाम में भारतीय सैनिकों की संख्या शुरूआत में 400 थी जो अब घट कर 40 रह गई है। चीन ने कहा कि 16 जून को चीन के कर्मचारी डोकलाम में सड़क बना रहे थे। 18 जून को 270 से अधिक भारतीय सैनिक दो बुलडोजरों के साथ वहां पहुंचे और चीन की सीमा में 100 मीटर अंदर तक घुस आए। उन्होंने सड़क निर्माण का कार्य रोकने की कोशिश की जिससे तनाव उत्पन्न हो गया। इसके बाद भारतीय सैनिकों की संख्या बढ़ कर 400 हो गई थी। सैनिकों ने तीन टैंट भी लगा लिए थे। अब यह संख्या 40 रह गई है और टैंट भी एक ही बचा है। एक बुलडोजर अब भी मौजूद है।चीन के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के 300-300 सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं। दोनों सेनाओं के बीच 120 मीटर की दूरी है लेकिन तनाव की स्थिति नहीं है। दोनों देशों की सेनाएं अपने-अपने टैंड लगा कर वहां मौजूद हैं। चीन के अंदरुनी इलाकों कें सेना की गतिविधियों के कोई संकेत नहीं हैं।