Rashtriya Pioneer Pride: शर्मिला टैगोर ने नवाब परिवार की प्रॉपर्टी पर हक जताया शर्मिला टैगोर ने नवाब परिवार की प्रॉपर्टी पर हक जताया ================================================================================ prashant on 09/08/2017 11:11:00 तहसीलदार ने दोनों पक्षों से मांगे दस्तावेज भोपाल। कोहेफिजा स्थित दारुस सलाम हाउस पर फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपना हक जताया है। उन्होंने बैरागढ़ तहसीलदार अजय पटेल की कोर्ट में आवेदन दियाहै। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। यह प्रॉपर्टी नवाब शासनकाल में स्टेट के तत्कालीन चीफ जस्टिस सलाउद्दीन को दी गई थी। शर्मिला टैगोर ने कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि नवाब रजा और आजम ने भवन के बंद कमरों का ताला तोड़कर नवाब परिवार का बेशकीमती सामान, फाइल और फर्नीचर गायब कर दिया है। इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की गई है। भवन पर काबिज नवाब रजा और आजम से तहसीलदार ने दस्तावेज मांगे हैं। प्रशासन का कहना है कि दोनों पक्षों के दस्तावेज देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि भोपाल के तत्कालीन नवाब हमीदुल्ला खान ने स्टेट के चीफ जस्टिस सलाउद्दीन को कोहेफिजा स्थित दारुस सलाम मकान रहने के लिए दिया था। मकान पर काबिज आजम का दावा है कि यह मकान हिबनामा पर 1955 में दिया गया था। सलाउद्दीन के वारिसों में यह भवन अब दिवंगत पूर्व पार्षद माहिरा सलामुद्दीन के पति आजम के कब्जे में है। हाल ही में भवन को बेचने की खबर के बाद शर्मिला टैगोर ने इस पर अपना हक जताते हुए कब्जेदार को बेदखल करने का केस दर्ज कराया है।