Rashtriya Pioneer Pride: विलफुल डिफॉल्टर्स पर बैंकों के 92 हजार करोड़ रुपए बकाया विलफुल डिफॉल्टर्स पर बैंकों के 92 हजार करोड़ रुपए बकाया ================================================================================ prashant on 21/08/2017 11:08:00 एक वर्ष में ही 16 हजार करोड़ से अधिक की राशि और बढ़ गई नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को विलफुल डिफॉल्टर (जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले) घोषित 1 हजार 762 कर्जदारों से 25 हजार 104 करोड़ रुपये वसूलने हैं। इस सूची में अगला नाम पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का है। इस बैंक के 1 हजार 120 डिफॉल्टर्स से 12 हजार 278 करोड़ की वसूली की जाना है। वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 92 हजार 376 करोड़ रुपए बकाया था जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 76 हजार 685 करोड़ रु. था।