Rashtriya Pioneer Pride: राम-रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत आई मीडिया के सामने राम-रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत आई मीडिया के सामने ================================================================================ prashant on 03/10/2017 11:53:00 हनीप्रीत की तलाश में पुलिस और सीबीआई की टीमें देश में विभिन्न स्थानों सहित नेपाल तक भटकती रहीं लेकिन वह हाथ नहीं आई। जबकि उसका कहना है कि वह दिल्ली में ही थी और कभी नेपाल नहीं गई। अब वह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत का आवेदन पेश करेगी। पुलिस ने उसके विरुद्ध राजद्रोह का केस दर्ज किया है। पुलिस के सामने पेश होने के संबंध में उसने कहा कि वह वकीलों से कानूनी सलाह लेकर कदम उठाएगी। नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल के कारावास की सजा के बाद से फरार उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब सामने आई है। हनीप्रीत की तलाश में पुलिस और सीबीआई की टीमें देश में विभिन्न स्थानों सहित नेपाल तक भटकती रहीं लेकिन वह हाथ नहीं आई। हनीप्रीत ने न्यूज चैनल्स से बातचीत की और और मंगलवार सुबह चैनल्स ने इसे प्रसारित किया। बातचीत में उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि मेरा और पापा अर्थात राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र है। हनीप्रीत ने कहा कि पापा की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और जो भी कुछ कहा गया उससे वह डिप्रेशन में आ गई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। परिचितों द्वारा दिए मार्गदर्शन के आधार पर वह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन पेश करेगी। हनीप्रीत के विरुद्ध राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। उस पर यह आरोप भी है कि उसने साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी। न्यूज चैनल्स से हनीप्रीत ने कहा कि वह हरियाणा से किसी तरह दिल्ली आ गई थी। सरेंडर के सवाल पर उसने कहा कि वह कानूनी सलाह लेगी। हनीप्रीत ने कहा कि वह कभी भी नेपाल नहीं गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं पापा के साथ हेलिकॉप्टर में कैसे गई, सच यह है कि यह कोर्ट की इजाजत के बाद हुआ था। दंगा भड़काने के आरोपों पर उसने कहा कि आप कोई एक ऐसा वीडियो बता दीजिए जिसमें मैं ऐसा कृत्य कर रही हूं। जो लोग डेरे में नर कंकाल होने की बात करते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या नरकंकाल मिले? जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं क्या वे कभी सामने आईं? सिर्फ चिट्ठियों के आधार पर दोषी बना दिया। हनीप्रीत ने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र है। क्या बाप बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता? क्या बेटी अपने पिता से लाड़ नहीं कर सकती? जब उनके पूर्व पति विश्वास गुप्ता के बारे पूछा गया तो हनीप्रीत ने कहा कि मैं उसके बारे में बात भी नहीं करना चाहती।