Rashtriya Pioneer Pride: श्रीनगर में शहीद बीएसएफ के अधिकारी के घर पसरा मातम श्रीनगर में शहीद बीएसएफ के अधिकारी के घर पसरा मातम ================================================================================ prashant on 03/10/2017 13:56:00 श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित बीएसएफ के शिविर पर आतंकवादियों ने मंगलवार तड़के आत्मघाती हमला किया। जिसमें बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक बृजकिशोर यादव शहीद हो गए। आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने परिवार को सूचना दी। पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। श्रीनगर। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित बीएसएफ के शिविर पर आतंकवादियों ने मंगलवार तड़के आत्मघाती हमला किया। जिसमें बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक बृजकिशोर यादव शहीद हो गए। चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। शहीद हुए अधिकारी झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले थे। शहीद बृजकिशोर यादव मूल रूप से बिहार के पीरपेत्ती के कमल चक गांव के रहने वाले थे। फिलहाल उनका परिवार झारखंड के साहेबगंज में रहता है। आज सुबह बीएसएफ के अधिकारियों ने परिवार को सूचना दी। पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। शहीद के परिवार में एक बेटा व दो बेटी हैं। पुत्री सुषमा ने बताया कि सात साल से पापा की बारामूला मे पोस्टिंग थी। मार्च में वे घर आए थे। 17 नवंबर को वे घर आने वाले थे और परिवार के साथ दीपावली पूजन करने वाले थे। सोमवार रात दस बजे पापा से अंतिम बार बात हुई थी। मंगलवार हुए इस हमले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी के कारण थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकनी पड़ी। आसपास के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया।