Rashtriya Pioneer Pride: सांड ने विदेशी पर्यटक की जान ली सांड ने विदेशी पर्यटक की जान ली ================================================================================ Dilip Thakur on 20/11/2017 10:22:00 जयपुर घूमने आए एक विदेशी युवक को आवारा सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक न्यूजीलैंड का रहने वाला था। जयपुर। जयपुर घूमने आए एक विदेशी युवक को आवारा सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। टीआई चेनाराम बेरा ने के अनुसार पर्यटक जॉन पाबलो लैंपी (29 वर्ष) को माणक चौक थाना क्षेत्र में त्रिपोलियो गेट के पास रविवार को एक आवारा सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया था। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक न्यूजीलैंड का रहने वाला था और उसका पासपोर्ट अर्जेंटीना का बना हुआ है। अर्जेंटीना दूतावास को सूचित कर दिया गया है। पुलिस जांच अधिकारी सीमा पठान ने बताया कि मृतक और उसके मित्र 27 अक्टूबर को घूमने के लिए भारत आए थे। वे रविवार को ही पुष्कर से जयपुर आए थे।