Rashtriya Pioneer Pride: अब ब्रह्मपुत्र का पानी भी काला पड़ा अब ब्रह्मपुत्र का पानी भी काला पड़ा ================================================================================ Dilip Thakur on 27/12/2017 20:49:00 अरुणाचल की सियांग नदी का पानी काला पड़ने के बाद अब ब्रह्मपुत्र नदी का पानी भी दूषित हो गया है। असम के वरिष्ठ नेता रिपुन बोरा ने इसके लिए चीन को दोषी ठहराया है। गुवाहाटी। अरुणाचल की सियांग नदी का पानी काला पड़ने के बाद अब ब्रह्मपुत्र नदी का पानी भी दूषित हो गया है। असम के वरिष्ठ नेता रिपुन बोरा ने इसके लिए चीन को दोषी ठहराया है। ब्रह्मपुत्र में बढ़ती गंदगी से अब इसका पानी पीने योग्य नहीं रहा। रिपुन बोरा ने बीते दिनों राज्यसभा में मामला उठाया था। उन्होंने कहा है कि नदी का पानी दूषित होने के कारण कई लोगों के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है जो इस पर निर्भर हैं। पिछले एक महीने से ब्रह्मपुत्र का पानी जहरीला, सीमेंट युक्त और गंदा हो रहा है। कई जंगली जानवर और मछलियां इस पानी को पीने से मर चुके हैं। बोरा ने चीन को दोषी ठहराते हिुए कहा कि ब्रह्मपुत्र का पानी काला पड़ने का जिम्मेदार चीन का 1 हजार किमी लंबा टनल प्रॉजेक्ट है। चीन ने पल्ला झाड़ते हुए टनल निर्माण की बात को गलत बताया। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी के पानी के काला पड़ने को भी चीन से जोड़ा गया था।