Rashtriya Pioneer Pride: सेना के बारे में सांसद के बिगड़े बोल सेना के बारे में सांसद के बिगड़े बोल ================================================================================ Dilip Thakur on 02/01/2018 11:39:00 उत्तरप्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपालसिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर अजीब बयान दिया है। रामपुर। उत्तरप्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपालसिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही। सांसद नेपाल सिंह ने कहा कि ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक घायल होगा ही। सांसद नेपाल सिंह ने एक सवाल किया, कि कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे। उनके बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और देश के कई हिस्सों में लोगों ने उनके बयान की कड़ी निंदा की तब सफाई देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने सेना को लेकर कोई अपमान की बात नहीं कही। मुझे दु:ख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।