Rashtriya Pioneer Pride: एक सप्ताह से गोलीबारी जारी एक सप्ताह से गोलीबारी जारी ================================================================================ Dilip Thakur on 26/02/2018 11:07:00 लोगों को सरकारी स्कूलों में ठहराया श्रीनगर। कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तानी सेना गांव वालों को निशाना बना रही है। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया है। रविवार को ब्रिगेडियर वाईएस अहलावत ने कहा कि पाकिस्तान ने कायरता की हदें पार कर दी हैं। पाक बेगुनाह लोगों के घरों पर लगातार मोर्टार दाग रहा है। एलओसी से सटे गांव खाली कराए गए हैं। लोगों को उरी के सरकारी स्कूलों में ठहराया गया है। पिछले 10 महीनों में राजौरी में 6 नागरिकों की मौत हुई है तथा 13 घायल हुए हैं। पाकिस्तान 19 फरवरी से एलओसी से सटे बारामूला के उरी सेक्टर और राजौरी जिले के कई इलाकों को लगातार निशाना बना रहा है। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।