Rashtriya Pioneer Pride: हाईवे हेल्पलाइन नंबर हाईवे हेल्पलाइन नंबर ================================================================================ Dilip Thakur on 07/03/2018 11:33:00 गडकरी ने लांच किया नंबर व ऐप नई दिल्ली। हाईवे पर सफर के दौरान सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता पाने के लिए अब टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह नंबर जारी कर दिया है। टोल और वेटिंग टाइम का अलर्ट जारी करने वाले सुखद यात्रा ऐप को भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने मोबाइल ऐप को डेवलप किया है। हाईवे पर सफर कर रहे लोगों की कई परेशानियों का समाधान ऐप के माध्यम से हो सकेगा। राज्य हाईवे से जुड़ी शिकायतें भी ऐप पर की जा सकेंगी। लोगों को सफर के दौरान कितना टोल लगेगा यह जानकारी भी मिलेगी। हाईवे पर कहीं जाम लगा है तो काफी पहले ही यह जानकारी सफर करने वालों को मिल जाएगी, साथ ही वैकल्पिक रुट की जानकारी भी दी जाएगी।