Rashtriya Pioneer Pride: चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड ================================================================================ Dilip Thakur on 04/04/2018 12:54:00 12 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियां परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई हैं। यात्रा मार्ग पर चलने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड 12 अप्रैल से बनाए जाएंगे। चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून सुधांश गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। चारधाम यात्रा 18 अप्रैल से प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग पर चलने वाले वाहनों की फिटनेस और अन्य मापदंडों के आधार पर ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है। वाहन के अंदर वाहन मालिक और ड्राइवर का नाम व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। ग्रीन कार्ड देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकास नगर, रुड़की, टिहरी, उत्तरकाशी के आरटीओ आॅफिस में बनाए जाएंगे।