Rashtriya Pioneer Pride: विदेशों में बैंकोें की कई ब्रांचेस बंद होंगी विदेशों में बैंकोें की कई ब्रांचेस बंद होंगी ================================================================================ Dilip Thakur on 23/07/2018 12:22:00 खर्च कम करने की योजना नई दिल्ली। देश के सरकारी बैंकों की विदेशों में स्थित 216 ब्रांचेस में से 70 ब्रांचेस इस वर्ष बंद होने वाली हैं। खर्चों को कम करने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। उक्त 70 ब्रांचेस के अलावा विदेशों में इन बैंकों की अन्य सेवाएं भी बंद की जा सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईडीबीआई और बैंक आॅफ इंडिया द्वारा यह योजना बनाई जा रही है। ऐसी ब्रांचेस जो विदेशों में प्रॉफिट में चल रही हैं उन्हें इस योजना से अलग रखा गया है। खाड़ी देशों में स्थित इन बैंकों की ब्रांचेस को भी बंद किया जाएगा। बंद की जाने वाली सूची में उन ब्रांचेस को शामिल किया जाएगा जिनसे प्रॉफिट नहीं हो रहा है।