Rashtriya Pioneer Pride: देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप ================================================================================ Anurag Tagde on 12/09/2018 12:26:00 भूकंप की तीव्रता 5.5 पूर्णिया। बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार इलाके में भूकंप के झटके आए। बुधवार सुबह 10 बजकर 20 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। भूकंप का केंद्र असम का कोकराझार बताया गया है। भूकंप बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में महसूस हुआ। भूकंप आने के बाद कई क्षेत्रों में हलचल मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए। बुधवार सुबह ही हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप आया था। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन राज्यों में आया भूकंप पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम बिहार के कई शहरों में आया भूकंप : बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी में भी भूकंप को महसूस किया गया है। क्यों आते है भूकंप : भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेट्स एक दूसरे से रगड़ खाती हैं, उससे अपार ऊर्जा निकलती है और उस घर्षण से ऊपर की धरती डोलने लगती है। इस दौरान कई बार धरती फट तक जाती है, कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं, इन्हें आफ्टरशॉक कहते हैं।