Rashtriya Pioneer Pride: पुतिन 4 अक्टूबर को आएंगे पुतिन 4 अक्टूबर को आएंगे ================================================================================ Dilip Thakur on 29/09/2018 12:55:00 भारत-रूस शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर होगी चर्चा नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 अक्टूबर को दो दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। वे यहां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पुतिन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने तथा ईरान से कच्चे तेल के आयात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चर्चा होगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों देश इस दौरान एस-400 मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे या नही। दोनों देशों के बीच 40 हजार करोड़ रुपए के इस सौदे को लेकर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।