Rashtriya Pioneer Pride: सीबीआई : 13 अधिकारियों को हटाया सीबीआई : 13 अधिकारियों को हटाया ================================================================================ Dilip Thakur on 24/10/2018 13:56:00 अस्थाना के विरुद्ध जांच करने वाले को भेजा अंडमान नई दिल्ली। सीबीआई में भारी उठापटक जारी है। एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के विरुद्ध कथित रिश्वत कांड के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने एक डीएसपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीती रात केंद्र सरकार ने सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और एडिनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया। दोपहर तक 13 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हो गया। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ अधिकारी डायरेक्टर के तो कुछ एडिशनल डायरेक्टर के खास हैं। कुछ अधिकारी अस्थाना के खिलाफ जांच टीम में भी शामिल थे। घूसकांड को लेकर शीर्ष अधिकारियों के बीच शुरू हुए विवाद के बाद सीबीआई विवादों में आ गई है। दोनों शीर्ष अधिकारियों को हटाने के बाद सरकार ने ज्वॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया है। इसके बाद कई अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इनमें अस्थाना केस की जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अजय बस्सी भी शामिल है। बस्सी को पोर्ट ब्लेयर (अंडमान) भेजा गया है। केआर चौरसिया, रणगोपाल और सतीश डागर की जिम्मेदारियों में भी बदलाव कर दिया गया है। ज्वॉइंट डायरेक्टर अरुण शर्मा व डीआईजी मनीष सिन्हा को हेडक्वार्टर से हटा दिया गया है। सीबीआई ने राकेश अस्थाना के मामले को फास्ट ट्रैक इन्वेस्टिगेशन में डाल दिया है। डीआईजी अमित कुमार व मनीष सिन्हा को नागपुर भेजा गया है। एएसपी एसएस ग्रूम को जबलपुर भेजा है। उन पर डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने और उनसे कोरे कागजों पर जबरन पर हस्ताक्षर कराने का आरोप है। इनके अलावा एके शर्मा, ए. साई मनोहर, वी. मुरुगेसन को चंडीगढ़ भेज दिया गया है।