Rashtriya Pioneer Pride: केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा ================================================================================ Dilip Thakur on 10/12/2018 14:52:00 कहा- सबको लगा था कि अच्छे दिन आएंगे नई दिल्ली। रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाह ने सोमवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। कुशवाह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदीजी प्रधानमंत्री बने तब बिहार को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन वे दलितों-ओबीसी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हमने उम्मीद की थी कि मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे तो जिम्मेदार सरकार बनेगी और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी बातों को याद रखेगी। बिहार के लोगों की इस सरकार से विशेष उम्मीदें थीं। बिहार को स्पेशल पैकेज देने के लिए मोदीजी ने खुद घोषणा की थी। सबको लगा था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुशवाह ने कहा कि हम एनडीए से अलग हुए हैं। हमारे लिए कई विकल्प खुले हैं। महागठबंधन और थर्ड फ्रंट पर भी विचार कर सकते हैं। एनडीए का हिस्सा होने के कारण मैं भी मंत्री परिषद का सदस्य बना। मेरी और बिहार के लोगों की जो उम्मीदें थीं उन पर मोदीजी प्रधानमंत्री के तौर पर खरे नहीं उतरे। स्पेशल पैकेज अब तक नहीं मिला। बिहार आज भी वहीं खड़ा है, जहां पहले था। शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हैं।