Rashtriya Pioneer Pride: 77 में से 69 सीटें जीतीं कांग्रेस, अशोक चव्हाण का कद बढ़ा 77 में से 69 सीटें जीतीं कांग्रेस, अशोक चव्हाण का कद बढ़ा ================================================================================ prashant on 13/10/2017 12:35:00 नांदेड़-वाघाला महानगर पालिका के मतदाताओं ने कांग्रेस को दिवाली से पहले जीत का तोहफा दिया है। 81 सीटों में से घोषित 77 सीटों के परिणामों के मुताबिक कांग्रेस ने 69 सीटें जीत लीं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गढ़ है नांदेड़। इस एकतरफा जीत ने राजनीति में उनका कद बढ़ा दिया है। मुंबई। नांदेड़-वाघाला महानगर पालिका के मतदाताओं ने कांग्रेस को दिवाली से पहले जीत का तोहफा दिया है। 81 सीटों में से घोषित 77 सीटों के परिणामों के मुताबिक कांग्रेस ने 69 सीटें जीत लीं। कांग्रेस को 28 सीटों का फायदा हुआ जबकि बीजेपी को केवल 6 सीटों पर ही जीत मिली है। सबसे बड़ा नुकसान शिवसेना, एनसीपी और एमआईएम को हुआ है। शिवसेना को 13, एमआईएम को 11 और एनसीपी को 10 सीटों का नुकसान हुआ है। पिछली बार शिवसेना की 14, एमआईएम की 11 और एनसीपी की 10 सीटें थीं। इस बार एमआईएम और एनसीपी का खाता भी नहीं खुला और शिवसेना को सिर्फ 1 सीट मिली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गढ़ है नांदेड़। इस एकतरफा जीत ने राजनीति में उनका कद बढ़ा दिया है। नारायण राणे ने उनकी नेतृत्व क्षमताओं को नकारते हुए ही कांग्रेस छोड़ी थी, वहीं सत्ता पक्ष के कुछ समर्थक भी चव्हाण को डायबिटीज का मरीज बताकर उनके नेतृत्व और काम करने की क्षमता पर लगातार उंगली उठा रहे थे।