Rashtriya Pioneer Pride: होस्टलों में सुबह 7 बजे होगा राष्ट्रगान होस्टलों में सुबह 7 बजे होगा राष्ट्रगान ================================================================================ Dilip Thakur on 28/11/2017 11:01:00 राजस्थान में अब स्कूल के होेस्टलों में हर दिन सुबह 7 बजे राष्ट्रगान होगा। सरकार का कहना है कि इससे विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागेगी। जयपुर। राजस्थान में अब स्कूल के होेस्टलों में हर दिन सुबह 7 बजे राष्ट्रगान होगा। सरकार का कहना है कि इससे विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार होस्टलों में हर सुबह बच्चे प्राथर्न के लिए एकत्र होते हैं। सरकार ने पूर्व में भी राष्ट्रगान से दिन की शुरूआत करने के लिए कहा था लेकिन कई स्कूलों से जवाब मिला कि स्टाफ की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब सरकार ने आदेश जारी किया है और इसका पालन नियमित रूप से करना होगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने भी सुबह जन-मन-गण और शाम को वंदेमातरम गाना अनिवार्य कर दिया था।