Rashtriya Pioneer Pride: बेटी ने कराया मां का विवाह बेटी ने कराया मां का विवाह ================================================================================ Dilip Thakur on 12/01/2018 12:44:00 जयपुर में एक बेटी ने अनोखी पहल करते हुए अपनी मां का दूसरा विवाह कराया। जयपुर। जयपुर में एक बेटी ने अनोखी पहल करते हुए अपनी मां का दूसरा विवाह कराया। जयपुर निवासी संहिता गुड़गांव में नौकरी कर रही हैं। उनके पिता का वर्ष 2016 में हार्टअटैक से निधन हो गया था। उसके बाद से मां 53 वर्षीय गीता अग्रवाल एकदम अकेली हो गई थीं। उन्हें उदासी ने घेर लिया था। बेटी ने मां की हालत देखने के बाद निर्णय लिया कि वह मां के जीवन में खुशियां लाएगी। बेटी ने मां को जानकारी दिए बगैर एक मेट्रिमोनियल साइट पर उनके प्रोफाइल बनाई। कुछ ही दिनों बाद बांसवाड़ा निवासी 55 वर्षीय रेवेन्यू इंस्पेक्टर के.जी. गुप्ता ने संपर्क किया। गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2010 में उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था। दोनों पक्षों में चर्चा के बाद बात बन गई। बेटी ने सोशल मीडिया पर पूरी जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि मम्मी हमेशा मुझे कहती थी कि मुझे अब तुम्हारा विवाह कराना है, तुम मेरे विवाह के बारे में सोच रही हो। यह कदम उठाया तो तुम्हारे विवाह में समस्या आएगी। मेरा मानना है कि समाज बदल चुका है। अब ऐसे मामलों को नॉर्मल करना है। माता या पिता को यदि अकेले पड़ने पर जीवनसाथी की जरूरत है तो अब वह समय आ गया है कि वे खुलकर अपनी बात बच्चों से शेयर करें। बेटी संहिता ने कहा है कि मैंने तो सिर्फ पहल की है। इस बारे में अन्य लोग भी सोचें और पहल करें तो हमें घरों के बाहर अकेले बैठे वृद्ध नहीं दिखेंगे जो यह चाहते हैं कि कोई उनसे बात करे। हमें इस बेबसी को खत्म करना चाहिए।