Rashtriya Pioneer Pride: सरेराह वकील को गोली मारी सरेराह वकील को गोली मारी ================================================================================ Dilip Thakur on 10/05/2018 13:40:00 कुछ देर पहले ही गुजरा था डीजीपी व चीफ सेक्रेट्री का काफिला इलाहाबाद। इलाहाबाद में गुरुवार सुबह घर से कोर्ट जा रहे एडवोकेट राजेश कुमार श्रीवास्तव को सड़क पर गोली मार दी गई। वारदात विश्वविद्यालय और कचहरी के बीच मनमोहन पार्क के पास हुई। घटना उस समय हुई जब प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने इलाहाबाद पहुंचे हैं। पुलिस के अनुसार वारदात सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। 45 वर्षीय एड्वोकेट राजेश श्रीवास्तव बाइक से कोर्ट जा रहे थे। मनमोहन पार्क के पास दो लोगों ने पीछा कर उनकी कनपटी पर गोली मार दी और भाग निकले। गोली लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। जिस स्थान पर बदमाशों ने गोली मारी वहां से कुछ देर पहले ही चीफ सेक्रेट्री व डीजीपी का गाड़ियों का काफिला निकला था। हत्या की सूचना मिलते ही वकीलों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों वकीलों ने सड़क जाम कर कर दी। एसएसपी आफिस के सामने बस में आग लगा दी गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इलाहाबाद में अपराधी बेकाबू हो चुके हैं और उनमें कानून का कोई डर नहीं है। दो दिन पहले ही फूलपुर में भाजपा नेता पवन केसरी की हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले यूको बैंक में डकैतों ने धावा बोला था। डकैत बैंक के 17 लॉकर काटकर 10 करोड़ से अधिक मूल्य के गहने ले गए थे। डकैतों का अब तक सुराग नहीं लगा है। दो पहले नवाबगंज में स्कूल प्रबंधक की बाजार में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।