Rashtriya Pioneer Pride: लापता वाइस प्रेसीडेंट का शव मिला लापता वाइस प्रेसीडेंट का शव मिला ================================================================================ Dilip Thakur on 11/09/2018 12:38:00 एचडीएफसी के उच्च अधिकारी की हत्या मुंबई। एचडीएफसी बैंक के लापता वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ संघवी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका कहना है कि बाइक की मासिक किश्त चुकाने के लिए सिद्धार्थ को लूटने का प्रयास किया था जिसमें असफल होने पर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम है- सरफराज शेख (26 वर्ष)। उसने पुलिस को बताया कि बाइक के लोन की 30 हजार रुपए की राशि चुकाने के लिए उसने हत्या की। बाइक खरीदने के लिए लोन लिया था। तीन महीने से किश्त नहीं चुका पाया था, इस कारण सिद्धार्थ को लूटने का प्लान बनाया। उम्मीद थी कि सिद्धार्थ के पास तीस-चालीस हजार रुपए मिल जाएंगे। सिद्धार्थ बुधवार से लापता थे। पुलिस ने उनका शव सोमवार को कल्याण के हाजी मलंग क्षेत्र से बरामद किया। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ के लोअर परेल स्थित आॅफिस में सरफराज कॉन्ट्रेक्ट वर्कर है। पार्किंग में वह सिद्धार्थ की कार की पिछली सीट पर छुप कर बैठा था। कार में सवार होते ही उसने सिद्धार्थ की गर्दन पर चाकू अड़ा कर रुपए मांगे। आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ ने तेजी से गर्दन पीछे घुमाई तो चाकू से उनकी गर्दन पर घाव हो गया। वे कार से नीचे उतरे और अलार्म बजा दिया। इसके बाद सरफराज भी कार से उतरा और सिद्धार्थ पर चाकू से 13 वार कर दिए। सिद्धार्थ की वहीं मौत हो गई। सरफराज ने कार में शव रखा और हाजी मलंग इलाके में ले जाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया था।