Rashtriya Pioneer Pride: हाथी से नीचे आ गिरे नेताजी हाथी से नीचे आ गिरे नेताजी ================================================================================ Dilip Thakur on 08/10/2018 11:58:00 असम के डिप्टी स्पीकर घायल गुवाहाटी। असम विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह शनिवार को हाथी से नीचे आ गिरे। मल्लाह अपने निर्वाचन क्षेत्र रताबरी के दौरे पर थे। वहां वे एक हाथी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी हाथी तेजी से दौड़ने लगा। इस दौरान डिप्टी स्पीकर मल्लाह का संतुलन बिगड़ने लगा। उन्होंने संतुलन साधने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए और हाथी से नीचे आ गिरे। चोटें आने से वे घायल हो गए। समर्थकों ने उन्हें तुरंत उठाया और अस्पताल पहुंचाया।