Rashtriya Pioneer Pride: भीषण सर्दी- 75 को ब्रेन अटैक भीषण सर्दी- 75 को ब्रेन अटैक ================================================================================ Dilip Thakur on 08/01/2019 15:10:00 6 दिनों में 75 लोग पहुंचे अस्पताल, 10 की मौत ग्वालियर। भीषण शीतलहर से अब लोगों की जान पर बन आई है। डॉक्टरों का कहना है कि शीत लहर में सुबह 4 से 6 बजे के बीच दिल और दिमाग के लिए खतरा बढ़ गया है। पिछले 6 दिनों में केवल ग्वालियर में ही दो हॉस्पिटल में ब्रेन अटैक के 75 मरीज पहुंचे। इनमें से 10 को बचाया नहीं जा सका। जेएएच में भर्ती मरीजों में से अधिकांश को सुबह 4 से 6 बजे के बीच ब्रेन अटैक आया। इन मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सुबह 4 से 9 बजे के बीच ब्लडप्रेशर अधिक रहता है। सर्दी के कारण खून गाढ़ा होता जाता है और कैटीकोलामीन हार्मोन से ब्लडप्रेशर बढ़ता है। इन कारणों से उक्त मरीनों को ब्रेन अटैक आया। इनमें से कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्होंने डॉक्टर की सलाह लिए बगैर ब्लडप्रेशर की दवा बंद कर दी थी। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी ब्लडप्रेशर चेक ही नहीं कराया।